किए थे वादे कुछ खाई थी क़समें
ज़िंदगी की साँझ तक तुम मेरे साथ चलना
बदल जाएगा मौसम बदल जाएगी ये रुत भी
बदलते वक़्त के साथ मगर तुम मत बदलना
आएँगी मुश्किलें अनजान रास्तों पर
उलझन भरी राहों पर तुम हर क़दम सम्भलना
जब कभी ज़िंदगी के दोराहे पर खड़ा पाओ मुझको
कुछ क़दम बढ़ा कर तुम मेरा हाथ पकड़ना
कह ना पाए जब कभी किसी से कोई बात दिल की
गुज़ारिश थी तुमसे तुम ही मेरे हमराज़ बनना
कुछ लम्हों की दूरियाँ गर कभी आ भी जाएँ
मेरे इंतज़ार में मगर तुम तमाम उम्र गुज़र करना
हैं मुसाफ़िर कुछ घड़ी के आज , हैं सांसें अधूरी
मेरी आख़िरी साँस के तुम हमनफ़ाज बनना
बदल जाएँगी तारीख़ें क़िस्मत की हमारी
मगर मुक़द्दर के एक बार फिर तुम हमसफ़र बनना
आज ढलती उम्र की दहलीज़ पर खड़े हैं हम दोनों
मुझसे किए वादे को हमदम मेरे तुम याद रखना
छूट जाए साथ अब अगर किसी भी वजह से
अपनी रूह को मेरे बाद ही तुम आज़ाद करना
ज़िंदगी की साँझ तक तुम मेरे साथ चलना
बदल जाएगा मौसम बदल जाएगी ये रुत भी
बदलते वक़्त के साथ मगर तुम मत बदलना
आएँगी मुश्किलें अनजान रास्तों पर
उलझन भरी राहों पर तुम हर क़दम सम्भलना
जब कभी ज़िंदगी के दोराहे पर खड़ा पाओ मुझको
कुछ क़दम बढ़ा कर तुम मेरा हाथ पकड़ना
कह ना पाए जब कभी किसी से कोई बात दिल की
गुज़ारिश थी तुमसे तुम ही मेरे हमराज़ बनना
कुछ लम्हों की दूरियाँ गर कभी आ भी जाएँ
मेरे इंतज़ार में मगर तुम तमाम उम्र गुज़र करना
हैं मुसाफ़िर कुछ घड़ी के आज , हैं सांसें अधूरी
मेरी आख़िरी साँस के तुम हमनफ़ाज बनना
बदल जाएँगी तारीख़ें क़िस्मत की हमारी
मगर मुक़द्दर के एक बार फिर तुम हमसफ़र बनना
आज ढलती उम्र की दहलीज़ पर खड़े हैं हम दोनों
मुझसे किए वादे को हमदम मेरे तुम याद रखना
छूट जाए साथ अब अगर किसी भी वजह से
अपनी रूह को मेरे बाद ही तुम आज़ाद करना