विश्वास कोई आपका
कितना भी क्यों न तोड़े पर
भलाई इसी में है कि
चाहे लाख हो जायें बुरे अनुभव लेकिन
फिर भी अपनी बेहतरी के लिए
लोगों पर विश्वास बनाये रखिये
नहीं तो बेवजह दिल टूट जायेगा
विश्वास चाहे फलीभूत न हो
विश्वास चाहे सच्चा हो या हो झूठा लेकिन
दिल में प्यार बनाये रखता है
जीवन को आगे बढ़ाता है
विश्वास होता है खंडित
प्यार होता है एक तरफा
लोग देते हैं कदम कदम पर धोखा
करते हैं विश्वासघात लेकिन
इस कुठाराघात को दिल पर न लें
ऐसी बातों को समझें
उनमें उलझे नहीं
कुछ अनुभव बटोरे और
आगे की यात्रा पूरे विश्वास के साथ
तय करें
विश्वास दूसरों पर करते रहे तभी कोई
आप पर भी करेगा
विश्वास जैसे भगवान पर करते हैं
ठीक वैसे ही इंसान पर करें पर
आंखें खोलकर और
इच्छानुसार फल की प्राप्ति न हो तो
आत्मग्लानि का भाव तो
मन के पटल पर
बिल्कुल भी न उपजाये
बस मुस्कुराये और
जीवन के पथ पर
पूरे विश्वास के साथ
आगे बढ़ते जायें।