मुझे आसमान का सूरज नहीं
एक बेटा चाहिए सूरज सा
जैसे रोज सुबह सूरज उगता है
जग में उजियारा फैलाने के लिए
वैसे ही मैं अपने बेटे को और
वह मुझे देख पाये
भर भर आंखों के इन मय भरे प्यालों से
सूरज चांद की कहानियों की तरह ही
अपने प्रेम की कहानी भी
आजीवन चल जाये तो
सृष्टि के पालनहार को मैं नमन कर लूं
किसी मां-बाप को जो संतान दे तो
वह सदैव उन्हें प्यार करे
कभी बीच राह तड़पता न छोड़े
अकेला तन्हा उनके जीवन के अंतिम चरण में
मरने के लिए कलपता न त्याग दे
यह प्रार्थना करूं।