जो कुछ करूं
बस मुझे करना चाहिए
तुम बैठे रहना एक कोने में
खामोश
पत्थर के बुत से
मेरे दिल में प्यार होना चाहिए
मुझे प्यार का इजहार करना
आना चाहिए
मुझे प्यार का संदेश तुम तक
पहुंचाना चाहिए
मुझे तुम्हें प्यार मुझसे
कैसे है करना यह भी सीखाना
चाहिए
मुझे तुम्हें प्यार का जाम
पिलाना चाहिए
प्यार का पाठ तुम्हें पढ़ाना
चाहिए
प्यार का नशा तुम्हें जो चढ़े
तो फिर उसे
उतारना भी तो चाहिए
हर कदम प्यार के
संसार में
मुझे ही आगे बढ़ाना चाहिए
मुझे ही फिर पीछे हटाना चाहिए
उम्र भर यह प्रयास
करते रहने पर भी
बदले में प्यार का एक कतरा
उपहार में न मिले
इसके लिए भी खुद को
हर तरह से तैयार रखना
चाहिए।