यह जीवन भी
कभी कभी स्थिर हो जाता है
कुछ समय के लिए
एक तस्वीर सा ही
इसे पुनः इसकी यथास्थिति में
लाने के लिए
इसको चलाने के लिए
इसके खोये हुए रिमोट को स्वत: ही ढूंढना पड़ता है
यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि
रिमोट भी कार्य प्रतिपादित कर
पाता हो और
जो इसे चला रहा हो उसे इसको
चलाना भी आता हो
यह सब कड़ियां भी आपको खुद ही जोड़नी हैं
कोई कुछ भी नहीं बता पायेगा
कभी आपको आपके जीवन के बारे में
जब जीवन आपका है तो
इसे चलाना कैसे है
यह पूर्ण रूप से आपको ही
निर्धारित करना होगा।
0 Comments