माँ कहती है कभी यहाँ कश्ती तैरा करती थी
माँ बचपन में यह कहानी सुनाया करती थी
जब याद आती है माँ को उस गाँव की वादियाँ
याद आती है गालियाँ जहाँ बस्तीयाँ बसा करती थी
उमड़ती धुमड़ती भावनाएं तरंगे लिया करती थी
भीनी भीनी सी बातें मन को लुभाया करती थी
माँ कहती है गाँव में पहाड़ियाँ हुआ करती थी
ऊँचे ऊँचे पेड और हरियाली हुआ करती थी
गाँवो को छू कर वहाँ घने जंगल बसा करते थे
घण्टों बतियाते हम जंगल रोज़ जाया करते थे
इन जंगलो से हो कर एक नदी बहा करती थी
दिखाई थी माँ ने वो जगह जहाँ कश्ती तैरा करती थी
माँ बताती है कैसे जीते थे खुले आसमां के तले
चिलचिलाती धूप और हमें बरगद की छांव मिले
दौड़कर दिनभर हम तितलियाँ पकड़ा करते थे
कश्तियों में बैठकर कहीं दूर भी जाया करते थे
देख रहे हो न ये छोटे छोटे ताल ,जलाशय रह गए हैं
कलकल बहती थीं यहाँ नदी अब पोखर रह गए है
एक छोटी बच्ची आश्चर्य से देख समझ रही थीं
क्या ये वही जगह है यहाँ कश्ती तैरा करती थीं?