Jamaal: A poem by Dr. Sonia Gupta


0
बड़ा ही खूबसूरत जग ख़ुदा तूने रचाया है,
हरिक कण में जमाल-ए- नूर अद्भुत सा समाया है !

अरुण, चंदा, सितारे टिमटिमाते से वो अम्बर में,
कहीं सहरा दहकता सा, कहीं झरने वो झर झर से,
टपकती ओस की बूँदें, कहीं कोहरा सा छाया है !
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

सुहानी भोर, रातें स्याह, खिलते फूल मधुबन में,
चहकते पंछियों की धुन, विचरते जीव वो वन में,
नजाने रंग कितने भर, जहाँ तूने सजाया है !
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

लहरते पेड़, वो डाली, हरित वसुधा, समन्दर वो,
बरफ की चोटियाँ ऊँचीं, कहीं बिखरे से कंकर वो,
पवन बहकी सी चलती है, फिज़ा ने गीत गाया है !
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

उमड़ते मेघ सावन में, गरजती दामिनी नभ में,
झनन झन झन बरसती बूँद, बरखा की वो सावन में,
लगे ऐसे धरा पर स्वर्ग जैसे आज आया है !
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

हिना हाथों में महकी सी, खनकते हाथ में कंगन,
घटा सा नैन में काजल, पैजनिया पाँव में झन झन,
तूने सोंदर्य की इक मूरत, नारी को बनाया है !
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

बहुत मासूम सा चेहरा, लुभाता नन्हें बच्चों का,
लगे प्यारा बङा वो झुर्रियों सा वृद्ग का मुखङा,
अनोखा रूप तूने तन हमारे को दिलाया है!
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..

कहाँ तुम ढूँढते रहते, मनुज इस खूबसूरती को,
कभी तुम गौर से देखो, सजी प्यारी सी सृष्टि को,
जमाल-ए- शब में ये संसार सारा ही नहाया है!
बड़ा ही खूबसूरत…………………..………………..




Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals