in

यह दुनिया एक फरेब है

यह दुनिया एक झूठ है

आडंबर है

फरेब है

बहुत ही मुश्किल है यहां

खुद को साबित करना

सच को सही ठहराना

अपने जीवन की गाड़ी को

बिना किसी रूकावट के

एक रेशमी हवा की लहर सा ही

लहराना

जो लोग तोड़ते हो दिल

बेरहमी से

क्या अच्छा हो

उनके सामने पड़ने से ही खुद को

बचाया जाये।