in

बेजान से रिश्ते

यह कैसे रिश्ते हैं

बेजान से

जिनके साथ कट रहा है

मेरी जिंदगी का सफर

न इनके साथ रहा जाता है

न ही जुदा होना संभव है

सब कुछ असंभव सा है पर

फिर भी दिल को समय समय पर  

समझाते हुए 

सहज भाव से रहना पड़ता है।