PRESS RELEASE
2nd ALS Photography Exhibition 2024 at CSOI, New Delhi
The Asian Literary Society (ALS) and ALS Photography Forum have organized a week-long Photography exhibition at the Art Gallery, Civil Services Officers’ Institute (CSOI), New Delhi, from 1st September 2024 to 7th September 2024.
Twenty Photographers are participating in this exhibition, with a display of their photographs on themes like Nature, Urban Life, and Asian Culture. The participants include Manoj Krishnan, Anita Chand, Kiren Babal, Neeti Parti, Vandana Bhasin, Manisha Amol, Deepti Srivastava, Dr. Minal, Vikhyat Bhasin, Shivpriya, Dr. Saswati Das, Chhaya Bali, Rajesh Kumar Paswan, Nisha Wadhwa, Ritesh Kishore, Priyanka Kumari, Vikas Patel, Nitin, Ankit Shukla and Jahida Seikh.
The exhibition was inaugurated on 1st September 2024 at the hands of Ms. Meenakshi Natarajan (Chief Guest & Former Member of Parliament) and Mr. Rohit Suri (Guest of Honor & Founder-Studio V18) in the presence of Mr. Manoj Krishnan (Founder, ALS). The participating artists were felicitated after the inauguration ceremony. In this exhibition, winners of the ALS National Photography Month Challenge 2024 were also announced.
Many eminent artists, photographers, and photography aficionados will be attending the week-long exhibition. All the dignitaries and esteemed audience who attended the inauguration ceremony appreciated ALS and its initiatives.
Asian Literary Society (ALS) promotes Asian literature, art, and indigenous languages all over the world and its Photography community, ALS Photography Forum provides a vibrant and engaging platform for photographers of all levels to showcase their talent.
प्रेस विज्ञप्ति
एएलएस फोटोग्राफी प्रदर्शनी 2024 का सीएसओआई, नई दिल्ली में आयोजन
एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस)और एएलएस फोटोग्राफी फोरम ने 1 सितंबर 2024 से 7 सितंबर 2024 तक आर्ट गैलरी, सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (सीएसओआई), नई दिल्ली में एक सप्ताह तक चलने वाली फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 सितंबर 2024 को सुश्री मीनाक्षी नटराजन (मुख्य अतिथि और पूर्व संसद सदस्य) और श्री रोहित सूरी (सम्मानित अतिथि और संस्थापक-स्टूडियो V18)के हाथों श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एएलएस) की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस प्रदर्शनी में एएलएस नेशनल फोटोग्राफी मंथ चैलेंज 2024 के विजेताओं की भी घोषणा की गई।
इस प्रदर्शनी में बीस फोटोग्राफर प्रकृति, शहरी जीवन और एशियाई संस्कृति जैसे विषयों पर अपनी तस्वीरों को प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रतिभागियों में मनोज कृष्णन, अनीता चंद, किरण बबल, नीति परती, वंदना भसीन, मनीषा अमोल, दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मीनल, विख्यात भसीन, शिवप्रिया, डॉ. सास्वती दास, छाया बाली, राजेश कुमार पासवान, निशा वाधवा, रितेश किशोर , प्रियंका कुमारी, विकास पटेल, नितिन, अंकित शुक्ला और जाहिदा शेख शामिल हैं।
कई प्रतिष्ठित कलाकार, फ़ोटोग्राफ़र और फ़ोटोग्राफ़ी प्रेमी सप्ताह भर चलने वाली प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और सम्मानित दर्शकों ने एएलएस और इसकी पहल की सराहना की।
एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस) पूरी दुनिया में एशियाई साहित्य, कला और स्वदेशी भाषाओं को बढ़ावा देती है और इसका फोटोग्राफी समुदाय, एएलएस फोटोग्राफी फोरम सभी स्तरों के फोटोग्राफरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु मंच प्रदान करता है।