नव वर्ष है


0

नव वर्ष है

नया दिन

नई तारीख

नई उम्मीदें

नये सपने

नई मंजिले

नये रास्ते

सब कुछ है आज नया

पिछले बरस की यादों को संग लिए 

सफलताओं और असफलताओं के लेखे जोखे साथ लिए

उम्मीद भरी किरणों की रोशनी दिल में भरे

सपनों के उड़न खटोले पर हवाओं में तैरते हुए

नये रास्तों के समानांतर चल रहे पुराने रास्ते भी

पिछली हासिल की हुई मंजिलों के पदचिन्ह भी

पुराने दोस्त

पुराने हमसफर

पुराने शुभचिंतक सभी

पुराना ही बन गया नया सा

नया ही हो जायेगा पुराना सा

समय के एक चक्र से चलते

दर्पण में

बदलेगा गर कुछ तो शायद

हर किसी के बेहतर,

सुरमयी, सुंदर, संपूर्ण और

सुखद भविष्य के लिए।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals