in

हम बच्चों की खुशी का राज

ऐ दुनिया वालों

आज सब देखो और

सुनो भी कि

हम सब बच्चे कितने खुश हैं

इस खुशी का राज जानना

चाहते हो तो

हम बता देते हैं

इसमें छिपाने जैसा कुछ भी नहीं

हम जिस स्कूल में पढ़ते हैं

वहां का वातावरण हमारे घर जैसा है

स्कूल में जो हमारे टीचर हैं

वह हमारे माता पिता समान हैं

वह हमें हमारे अभिभावक की तरह ही

प्यार और हमारा ख्याल रखते हैं

हमारे जो सहपाठी और अन्य सभी छात्र छात्राएं हैं

वह भाई बहन की तरह ही साथ

खेलते कूदते हैं

मन लगाकर पढ़ते हैं

एक दूसरे से लड़ते झगड़ते भी हैं

अपने स्कूल में सबके बीच हम सब इतने खुश रहते हैं कि

सच पूछो तो अपने घर वापस जाना ही नहीं चाहते

यह स्कूल हमारे लिए दूसरा नहीं बल्कि

हमारा पहला घर है।