in

गांव की तरफ जाती सड़क

गांव की सड़क हो या

गांव की गली या

गांव का कोई कच्चा या

फिर पक्का घर

गांव का हरा भरा खेत

बाग, बगीचे, हरियाली

उनके बीच से निकलती

पगडंडी, नदी, नाली

गांव के झूले

गांव के मेले

गांव के बच्चे

गांव की पंचायत

गांव के खेल

ऐसा क्या हो सकता है

गांव से जुड़ा कुछ भी जो

किसी को अच्छा नहीं लगेगा

गांव की फसलें

गांव का चूल्हे पे पका

भोजन

गांव की मिट्टी की

सौन्धी सौन्धी खुशबू

गांव के रेल पेल

गांव तक पहुंचने के लिए

फिर शहर से जुड़ी

एक सड़क चाहिए

गांव की तरफ जाती जो

यह सब गांव का जादू

देखने के लिए

वहां तक हमें पहुंचा पाये।