in

सफलता को प्राप्त करने का अर्थ है

मैं सफलता या

असफलता के फेर में नहीं पड़ती

खुद को एक निश्चित दायरे में नहीं

बांधती

किसी हद को तय करना और

उसे पा लेना

सफलता की परिभाषा हो सकती है पर

यह एक संकुचित सोच की

विचारधारा को दर्शाती है

सफलता को प्राप्त करने का

सीधा सीधा अर्थ है

खुद को पिंजरे में कैद कर

लेना

खुद की छोटी बड़ी उड़ानों पर रोक

लगाना

दुनिया की नजरों में

ऊपर उठना पर

खुद के उच्च स्थान से

बहुत नीचे गिर जाना

लोगों के इशारों पर नाचना

उनके हाथों में अपने जीवन की

बागडोर थमा देना

एक कठपुतली के से नाच नाचना

मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह

मंजूर नहीं

मेरे कार्य को हर कोई

सरहाता रहे

मेरी प्रशंसा करता रहे

मुझे आसमान में बिठाता रहे

धिक्कार है

इस तरह की सफलता और

सोच पर

जीवन में कार्य

महत्वपूर्ण और महान करें

महज सफलता प्राप्ति के लिए नहीं

एक सादा, सरल और

संयमित जीवन जीना भी

एक जीवन को सही प्रकार से जीने की

कला हो सकती है और

सफलता का ही द्वार है

अपने परिवार के हित के लिए

हमेशा तत्पर रहना

दूसरों के सुख और खुशी के लिए

खुद को उनके प्रति समर्पित करना

ऐसे बहुत से उत्तम कार्य

संतुष्टि प्रदान करते हैं और

सफलता का अहसास भी कराते हैं किन्तु सफलता की ही

अधिक प्रचलित परिभाषाओं में से

नहीं हैं।