मेरे जीवन का तो
सहारा ही मेरी यादें हैं
मेरी बचपन की यादें
मेरी अपनों के साथ बिताई
कभी न भुला सकने वाली यादें
मेरे जीवन से जुड़े हर पहलू की यादें
मेरे अब तक के तय सफर की
यादें
कल की यादें
अभी अभी जो बीता है पल
उसकी यादें
यादें न हों तो
कोई सांस कैसे ले पायेगा
किसी के पास एक
यादों का पिटारा ही गर न हो
जिसे वह जब चाहे खोल सके
और उन बीते लम्हों में खो सके
तो भला वह कैसे जियेगा
यादें तो होती है
किसी के दिल में कैद
एक खुशबुओं का सैलाब
एक ताजी हवा का ऐसा
झोंका जो कभी पुराना या
बासी नहीं होता
यादें तो होती है
अतीत का एक दर्पण
जिसमें जब भी झांको तो
खुद को जवानी और जोश से
भरा और
जिस पल में चाहो उस पल में ही
अटका हुआ
भटका हुआ
लटका हुआ
उलझा हुआ या
चाहो तो सुलझा हुआ
पाओ।