दोस्ती
एक बहुत ही पाक साफ रिश्ता है
जिंदगी में किसी को कोई
एक दोस्त भी अच्छा मिल जाये और
उसका साथ बना रहे तो
यह दुनिया फिर किसी जन्नत से कम हसीन नहीं
वह खुश किस्मत है
उसका जीवन सफल
एक अच्छा दोस्त तो आपको हमेशा ही
प्रेरित करता है
आपके गुणों की प्रशंसा करता है
आपकी कमियों को उजागर नहीं होने
देता
आपको अपने दिल में जगह देता है
आपकी हर तरह से मदद करता है
आपकी हर छोटी बड़ी बात का ख्याल
रखता है
आपकी खुशियों में शामिल
होता है
आपके दुख तकलीफ को बहुत ही
संवेदनशीलता और गहराई से
समझता है
आपके बिना वह खुद को अकेला
महसूस करता है
वह आपसे मिलना चाहता है
ढेर सारी दिल की बातें करना चाहता है
आपके घर आना चाहता है
आपको अपने घर बुलाना चाहता है
आपसे अपने सुख दुख बांटता है
आपका आदर सत्कार करता है
आपके साथ खाना पीना,
घूमना फिरना फिरना चाहता है
आपके साथ अपने बचपन में
लौटना चाहता है
आपके परिवार को अपना भी
परिवार मानता है
कोई आपको ठोकर मारे तो
वह आगे बढ़कर गले लगाकर
प्यार से पुचकारता है
कभी खाली बैठा हो तो
आपको याद करता है
किसी से बात कर रहा हो तो
आपका जिक्र करता है
जिंदगी जब जब आपको
नीचे की तरफ धकेलती है
तब तब आपका दोस्त ही
आपको वापिस खींचकर
आपकी जगह पर पहुंचाता है
आपके महत्व की आपको
याद दिलाता है
आपने जो कुछ खोया उसे
वापिस खोजकर लाता है
आपके अस्तित्व की
पुनः स्थापना करके
आपको नया जीवन दान देता है
आपके जीवन को नई दिशा देता है
जब जब दिल टूटता है
आपका दोस्त ही आपके
दिल को जोड़ता है
एक दोस्त ही है जो
कभी अपने जिगरी दोस्त को
अपनी नजरों से गिरने नहीं देता
कोशिश करता है अपने दोस्त
के इज्जत के दायरे को निरंतर ही
बढ़ाने की और
आसमान की ऊंचाइयों तक
उठाकर अपने दोस्त को
उसके तख्त पर
संपूर्ण प्रेम और समर्पण के
भाव से अपने
वैभवशाली दोस्त की ताजपोशी करता है।