मेरे लिये
मेरे पिता थे
इस दुनिया में सबसे अनमोल
एक प्यार लुटाता भरा पूरा कोई बेशकीमती खजाना
मेरे भगवान
मेरी दुनिया
मेरी हसरत
मेरी जिंदगी
मेरे सब कुछ
उनके बिना तो मेरा घर संसार हो गया है
सूना
दुनिया की कोई भी खुशी उनकी कमी को
नहीं कर सकती पूरा
वह तो मेरे आसमान का चांद थे
मेरे सूरज थे
मेरे फूलों की खुशबूओं से भरा
सितारों सा झिलमिलाता कोई उपहार थे
उनकी तुलना मैं किससे करूं
मुझे उन जैसा कोई दूसरा दिखा ही नहीं
न ही अभी तक कोई मिला
न ही भविष्य में उन जैसे किसी व्यक्ति से
मिलने की संभावना है
मैं खुद में उन्हें खोजती हूं तो भी
निराशा ही हाथ लगती है
उनकी ऊंचाई को छू पाना
मेरे लिये तो इस जन्म में
बिल्कुल भी संभव नहीं है
हां कोई मुझे कभी यह कहकर संबोधित करता है कि
यह अपने पिता जैसी ही है
इसके बहुत सारे गुण अपने पिता से
मिलते हैं तो
सच मानिये
दिल खुशी से फूला नहीं
समाता
बाग बाग हो जाता है और
आंखों में आंसू अनायास ही
बिना किसी प्रयास के
प्राकृतिक तरीके से
छलक ही आते हैं।