in

लंबी समुद्री यात्रा

किसी लंबी समुद्री यात्रा या

जलयात्रा के बारे में

सोचकर भी मैं तो सिहर उठती हूं

मुझे पानी से बहुत डर लगता है

यह दूर से अच्छा है

कहीं इसकी कोई तेज लहर

आई और

आपको घसीटकर अपने साथ ले जाये

और डुबो दे तो

मरने के बाद तो फिर

क्या कुछ हुआ आपके साथ

यह सोच भी नहीं पायेंगे लेकिन

मैं इस बात की कल्पना कर सकती हूं कि

कहीं मन में कोई भय न हो तो

यह यात्रा बहुत ही अलग

तरह की होगी

रोमांचक होगी

एक अलग तरह का अनुभव

देगी

कई बार अपने साथ हो कोई अपना

दिल में प्यार हो

कोई आपको चाहने वाला हो तो

फिर मौत का डर नहीं सताता

ऐसी किसी भी यात्रा का

आनंद उठाने से पहले

आपको एक अच्छा तैराक

होना चाहिए

जरूरत पड़ने पर खुद का बचाव कैसे करें

यह समय रहते पता होना चाहिए

कभी गर मैंने कोई

जलयात्रा करी तो

मैं तो पानी की लहरों से

एक मछली सी ही खेलूंगी

दिन में उगते सूरज को

पी जाऊंगी और

रात की तन्हाइयों में

एक सूरजमुखी से खिलते चांद से

एक गेंद की भांति खेलूंगी

पानी की लहरों पर

जो होगी एक कठोर सतह

उस पर खूब दौडूंगी

सिर ऊंचा उठाकर देखूंगी कि

जैसे जल में तैर रही मछलियां

तो क्या आकाश में पंछी भी

उड़ रहे हैं

आसमान से उतरते हैं

क्या वह समुंदर की लहरों

पर या

जल पर तैरती किसी

मछली की पीठ पर बैठते हैं

या

फिर मेरे कंधे पर

पंख फैलाकर बैठते हैं।

Leave a Reply