in

राज

मेरे दिल में तो कोई राज

छिपा हुआ नहीं है

जो कुछ है

दिल खोलकर

सच सच सबको बता देते हैं

इस पर भी तो होता है

लोगों को शक अक्सर कि

यह कोई तो राज है जो

दुनिया से छिपाते हैं

किसी की शादी न हो पाये तो

लोगों को ज्यादातर लगता है कि

अपनी जवानी में

हुआ होगा कोई प्रेम प्रसंग

जो नहीं किया फिर विवाह

लेकिन सब अटकले

होती हैं

प्रेम करना कोई पाप है

क्या

किया होता तो बताया

होता

यह कोई छिपाने से

छिप जाने की चीज है

राज कभी कहां दब पाते हैं

यह तो कोई पैनी निगाह से

देखे तो

अपने आप ही बाहर निकलकर

उजागर हो जाते हैं

किसी के राज को जानकर

वैसे करोगे भी क्या

क्या उसके बिछड़े

प्यार से उसे

मिलवा पाओगे या

कोई अब इस दुनिया में

नहीं तो

उसे वापिस ला पाओगे

छोड़ दो किसी को

उसके जख्मों के साथ

और न कुरेदो उन्हें

भरने दो उन्हें

खुद ब खुद

समय के साथ

दफन हैं जो राज

उन्हें उखाड़कर न

किसी के जख्मों को हरा

करो।