इस नवरात्रि
मां दुर्गा से यही प्रार्थना है कि
जरूरत पड़ने पर
दुष्टों का आतंक मिटाने के लिए
हर स्त्री को बल प्रदान करें
उसे अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति दें
अपने रूपों में से कोई एक
रुप या आवश्यकतानुसार
उससे अधिक उसे प्रदान करें
उसे कभी अकेला और
शक्तिहीन महसूस न होने दें
विषम परिस्थितियों में हमेशा
उसका हाथ थामे रहें
एक साये की तरह ही उसके साथ रहें
एक मां के समान ही अपने भक्तों की पुकार सुनें और
उनकी रक्षा करें
उनके हृदय स्थल में बने मंदिर में ही स्थापित रहें
उनके दिल के तारों का
स्पंदन सुनें
उनके जीवन की डोर अपने हाथ में
ले लें
उन्हें हमेशा एक नई ऊर्जा से
भरती रहें
प्रेरित करें
उनके कष्टों का निवारण करें
हे दुर्गा मां!
तेरी स्तुति में हम समस्त भक्तगण
तेरे समक्ष शीश झुकाकर
तुम्हें प्रणाम करते हुए
तेरे चरणों में अपनी भक्ति की
ज्योत दिन रात
हर पल
निरंतर प्रज्वलित करते रहें।