हाथ मिलाओ तो
निभाओ भी
हो अंधेरा तो
रोशनी की तरफ
ले जाओ भी
एक दूसरे का
सहारा बनो
मंजिल की तलाश
मत करो
इंसान में ही
भगवान को खोजो
तन मन धन से सेवा करो
मंदिर में खाली बैठ
व्यर्थ ही समय बर्बाद
मत करो।
हाथ मिलाओ तो
निभाओ भी
हो अंधेरा तो
रोशनी की तरफ
ले जाओ भी
एक दूसरे का
सहारा बनो
मंजिल की तलाश
मत करो
इंसान में ही
भगवान को खोजो
तन मन धन से सेवा करो
मंदिर में खाली बैठ
व्यर्थ ही समय बर्बाद
मत करो।
0 Comments