in

साहस

साहस के बिना तो

इस जीवन में कुछ भी संभव नहीं

साहस सबसे पहले तो खुद में ही

जुटाना पड़ता है

चलते चलते गिर पड़े हों तो

खुद को ही उठाना पड़ता है

दिल घबराने लगता है

मालूम पड़ता है जैसे हो गया हो कमजोर

उसे फिर से कोशिश करके मजबूत बनाना पड़ता है

मन हारने लगे तो

उसे जीतने के लिए बार बार उकसाना पड़ता है

इधर उधर नजरें दौड़ाकर

दूसरों की साहस की कहानियों से भी

प्रेरणा पाकर खुद को उत्साहित करना होता है

जीवन में कौन सा ऐसा क्षण है

जिसमें कोई जीव अपने जीवन को

सही प्रकार से जीने की

चेष्टा न कर रहा हो

साहस न जुटाता हो

खुद को आईने में देखो और

मुस्कुराकर कहो कि

मैं कहीं से कमजोर नहीं

मैं साहसी हूं

मुझे में हर बोझ उठाने की ताकत है

जिंदगी लाख मुश्किल सही लेकिन

यह जैसी भी मिली है और

जैसी भी गुजरे

इसको हल्के फुल्के अंदाज में गुजारने का

जज्बा है मुझ में और सब में

जिंदगी तुझे सलाम और

मेरी हिम्मत और सबके साहस को मेरा प्रणाम।