सड़क से लगे
फुटपाथ पर
बिना किसी वाहन में सवार होकर
पैदल पैदल
अपने पांवों पर चलना
किसे अच्छा नहीं लगता होगा
किसी से नजरें मिलाना
कभी दाएं बाएं सिर घुमाना
कभी किसी से टकराना
कभी गिरते गिरते संभल जाना
किसी अजनबी से बतियाना
किसी जानकार का अनायास ही
बीच रास्ते मिल जाना
मूंगफली के दाने चबाना
पॉपकॉर्न को हवा में उछालना
पॉलिथीन की खाली थैलियों में हवा भरकर उन्हें
फोड़ना
सॉफ्टी को बिना पिंघलाये खाना
टॉफी खाना
गोलगप्पे, जलेबी सब कुछ थोड़ा थोड़ा
हर दुकान में घुस जाना
खरीदना कुछ नहीं
सबकी गाड़ियों को
कपड़ों को
एक्सेसरीज को
फैशन को
चारों तरफ बिखरी
बेशुमार सुंदरता, प्यारेपन और
चीजों को ताकना
फुटपाथ पर तो
मिलती है
जिन्दगी एक लम्बी कम समय में
जीने को
वह कौन होगा अभागा जिसे फुटपाथ भायेगा नहीं।