विश्व शांति को
प्राप्त करने के लिए
यह जरूरी है कि
विश्व में रह रहे अधिकतर लोग
शांतिप्रिय हों और
विश्व स्तर पर
शांति चाहते हों
यह सर्वपर्थम एक व्यक्तिगत उद्देश्य
होगा तो
विश्व का भी बन सकेगा
जो व्यक्ति शांति नहीं
चाहता तो
उसे यह सोचने की आवश्यकता है कि
वह ऐसा क्यों है और
वह शांति क्यों नहीं चाहता
अशांति से अंत में हासिल
क्या होगा
सिर्फ तबाही हाथ लगेगी
कुछ अच्छा तो होने से रहा
फिर वह विश्व में अशांति
फैलाकर
अपने व्यक्तिगत हितों को
कहां प्राप्त कर सकेगा
इस तरह के विचार
एक कोरी कल्पना मात्र है
जब हकीकत का वह सामना
करेगा तो
वह भी भुक्तभोगी होगा
इसके दुष्प्रभाव से वह या कोई
कभी बच नहीं पायेगा तो
आवश्यक है कि
विश्व शांति को बनाये
रखने के लिए
हर व्यक्ति स्वयं को
शांत करे और
विश्व शांति को
स्थापित करने का
हर व्यक्ति एक संकल्प ले और
अपना योगदान देते हुए
संयुक्त रूप से प्रयास करे।