स्वर्ग यहां
नरक यहां
ऐ दिल बता फिर
मैं जाऊं कहां
जो कुछ है
दिल के भीतर है
एक सुंदर सी दुनिया
स्वर्ग सी
एक सुंदर मन के अंदर ही है
खोल अपनी अक्ल की चाबी से
उसके बंद दरवाजे का ताला
प्रवेश पा ले उसमें और
बन जा उस स्वर्ग सी सुंदर
दुनिया
उस लोक
उस राज्य का राजा
कोई भी इच्छा
पूरी होती है
मन की चाह से ही
यह काल्पनिक सपनों
की दुनिया ही
एक ठोस वजह है
तेरे अस्तित्व के होने की
कहने को यह संसार एक
सच है लेकिन
यहां सब कुछ बनावटी
झूठ है, फरेब है
मिथ्या है
राह स्वर्ग की तरफ या फिर
नरक की तरफ जाती हुई
चुननी तुझे है
यह है तेरा निर्णय
देखा जाये आखिरकार
यह जीवन भी तो तेरा है।