in

रहस्य पर पर्दा पड़े रहने में ही

यह रहस्य गहरा है

वह व्यक्ति रहस्यवादी है

यह मेरी मजबूरी है कि

न चाहते हुए भी

मुझे उससे व्यवहार बनाये रखना

पड़ता है

रहस्य पर पर्दा पड़े रहने में ही

मेरी या उसकी या सबकी भलाई है

मैं समझती रहूं उम्र भर कि

वह मुझसे प्यार करता है जबकि

सच तो यह है कि वह प्यार

कहीं से लेशमात्र भी नहीं करता लेकिन 

भ्रम को पाले रखने में बुराई ही

क्या है

मोहब्बत के सफर का

पहला कदम ही भयावह है

इसका अंत बुरा ही होगा लेकिन

नफरत को प्यार मानकर

स्वीकार करते रहे

हार को जीत मानकर

अपने को मानसिक रूप से

इसके लिए तैयार करते रहे

भ्रम को सच्चाई के साथ

जी लिया

रहस्यों से पर्दे उठाने की जो

कभी न कोशिश करी तो

किसी के साथ जो यह

जीवन का सफर कटता है

उसका अंत भ्रामक सही

एक सच न सही पर

ठीक ठाक होगा।