in

मेरी छतरी

आसमान में छाये

बादल हैं

जमीन पर पड़ रही

रिमझिम बारिश की बूंदों की

फुहार भी

बारिश की बौछारों से

मुझे बचाने के लिए

मेरे पास एक छतरी है

छोटी सी

प्यारी सी

तितली के परों सी

रंग बिरंगी

आसमान के शामियाने

जितनी बड़ी, विशाल और

फैली तो नहीं लेकिन

मेरे आकार को खुद में

समाहित करने के लिए सक्षम

मेरी छतरी

एक इंद्रधनुष के सतरंगी रंगों सी

अपनी छटा बिखेरने

लटक जाती है

आसमान पर ही कहीं

एक चांद सी

जब कभी सूरज छिप जाता है

बारिश के मौसम में

सफेद बादलों और काली घटाओं के पीछे कभी कभार कहीं।