in

मेरा वजूद बनाये रखना

चटक जाऊं एक शीशे सी पर

ऐ खुदा मेरा वजूद बनाये रखना

उड़ती रहूं आसमान में

एक परिंदे सी

खामोशी से

बिना शोर किये लेकिन

अपने परों को फैलाये।