तुम मेरे भाई हो
मेरे छोटे भाई
मेरे दिल के टुकड़े
मेरे जिगर के हीरे
मेरे चांद सितारे
मेरे जीने की वजह
मेरे बृज के कन्हैया
मेरे कृष्ण की बांसुरी
मेरी सांसों की धड़कन
मेरी जिन्दगी की हसरत
मेरे दिन और रात
मेरी घड़ी की सुईयां
मेरा समय
मेरे दिन का सूरज
मेरी रात का चांद
मेरा सोने का गहना
मेरा चांद का पलना
मेरी आंखों का तारा
मेरा राज दुलारा
मेरे जीवन का उद्देश्य
मेरी राहों की मंजिल
मेरा प्यार
मेरा मान
मेरा सम्मान
मेरी जीत
मेरा सपना
मेरा कोई अपना
मेरी बुलन्दी
मेरी किस्मत
मेरी तकदीर
मेरी आंखों में हरदम तैरती
एक सुंदर तस्वीर
मेरी ममता का बिछौना
मेरा खिलौना
मेरे मातृत्व को संतुष्ट करता
मेरा आत्मविश्वास
मेरा आत्मसंतोष
मेरा मार्ग दर्शक
मैं अपने भाई की बहन नहीं
मैं हूं इसकी मां
यह मेरा बेटा
यह मेरे अंग से चिपकी
मेरी आत्मा
यह है तो मेरा व्यक्तित्व
एक सुंदर इमारत सा
एक हंसते खिलखिलाते गुलिस्तान सा
मेरा दिल एक इबादत खाने सा
मेरी बोली कोयल सी
मेरा हर गीत करता
इसके मासूम से गुणों का
हरदम ही एक
बखान सा।