in

मां

मां

तेरे जैसा कोई दूसरा

इस संसार में कहां

तुझ में तो संपूर्ण सृष्टि समाई

तू इस धरती पर

देवी मां का एक रूप

तेरे कण कण में

अपनी कोख से जन्मे बच्चे के लिए

प्रीत की एक लहर लहराई

बच्चे को चोट लगे

मां का दिल हिल जाये

बच्चा मुस्कुराये

मां का रोम रोम खिल जाये

बच्चे को हो जीवन में कोई

कठिनाई

मां एक पल चैन न पाये

बच्चे को मिले उसके सपनों की

मनचाही मंजिल

मां की हर मनोकामना

पूर्ण हो जाये

एक मां के हृदय की धड़कन तो

जुड़ी होती अपने बच्चे के

दिल से

उसके साथ जो कुछ घटित

होता

उसका परिणाम अपने

बच्चे से पहले उस पर

बीत जाये

एक मां अपने बच्चे को

एक पेड़ सी घनी छाया

देती

उसे हर आपदा से बचाती

उसकी रक्षा करने हेतु

अपनी जान की बाजी

लगाने को सदैव तत्पर रहती

एक मां के जीवन का तो

उद्देश्य ही होता

अपने बच्चे के प्रति पूर्ण रूप से

समर्पित ताउम्र रहना

बदले में उसे बस अपने बच्चे की

असीम खुशियां मिलें

वह तो बस यही दुआ

देती देती कभी न

थकती

कभी न हारती

कभी खुद को रोक न पाती

अपने बच्चे की मुस्कान

देख

खुशी से फूली न समाती

उसके साथ ही जीतती

उसके साथ ही हारती

उसके साथ ही खाती

उसके साथ ही पीती

उसके साथ ही सोती

उसके साथ ही जागती

उसके साथ ही खेलती

उसके साथ ही थक कर सो जाती

उसके साथ ही जीती

उसको बाहों में लिये लिये

उसको अपने दिल के पालने में

झूला झुलाती झुलाती

उसके लिए ही मर जाती।