in

प्यार का जादू ऐसा चले कि

यह प्यार का जादू ही तो है जो

किसी को जीने के लिए मजबूर

करता है

इस संसार में प्यार न हो तो

फिर है ही क्या

एक सुंदर से सुंदर वस्तु या

व्यक्ति भी अपनी ओर

किसी को आकर्षित करने का

सामर्थ्य नहीं रखता गर

उसके दिल में प्यार का अभाव हो

प्यार का सर्वत्र होना

इस जीवन का एक आवश्यक

अंग है

प्यार इस सृष्टि के कण कण में

विद्यमान होना चाहिए

प्यार स्वार्थहीन होना चाहिए

प्यार अंतहीन होना चाहिए

प्यार प्यार की तरह ही होना

चाहिए

इसमें एक अंश भी

बनावटीपन नहीं होना चाहिए

प्यार किसी को

दिल की गहराइयों से करना चाहिए

प्यार करो तो ऐसा करो जो

कभी न मिटे

तुम्हारे न रहने पर भी

इसकी गूंज हर दिशा के कोने कोने से

सुनाई पड़े

प्यार का जादू ऐसा हो कि

जिस पर यह चले

वह तुम्हें कभी न भूले

तुम्हारे न दिखने पर या

तुम्हारे न रहने पर

तुम्हें ही याद करे

तुम्हारी प्यार भरी यादों का

सहारा उसे एक जादू नगरी के

नजारे सा ही दिखता रहे

सारी उम्र और

यह प्यार का जादू अनंतकाल

तक दिल की नगरी में बसा रहे।