in

प्यार का आदान प्रदान

पेड़ पर हरे पत्ते

अच्छे लगते हैं और

गुलदस्ते में महकते हुए

लाल गुलाब के फूल

सफेद फूल हों तो भी

जचेंगे

फूल तो फूल होते हैं

हर रंग में लाजवाब लगते हैं

पेड़ से हरे पत्ते झड़े हुए जो हों और

वह हवा में उड़कर बिछ जायें फूलों के तन पर तो

उनकी सुगंध खुद में सुख लें और

अपना रंग उन पर उड़ेल दें

प्यार का आदान प्रदान तो

यह पेड़ पौधे भी करते हैं

हम जैसे सजीव तो यह नहीं

फिर हम मानव जात क्यों

एक निर्जीव वस्तु सा व्यवहार करते हैं।