कभी कहीं किसी को किसी से
प्यार होता है तो
कहने की आवश्यकता नहीं होती है
प्यार तो एक महकते फूलों के उपवन के समान है
प्यार की खुशबू तो कहीं से भी
चाहे तो हवाओं संग घुलकर
प्यार जिसे हम करते हैं तक
पहुंच ही जाती है
प्यार के पैगाम भी
दिल की कलम से लिखे
फूलों की महकती खुशबुओं से भरे
होते हैं
दिल के दरवाजे को कोई
चाहे न भी खटखटाये पर
इस मोहब्बत के अहसास की
आहट एक सच्चे इश्क करने
वाले के दिल को हो ही जाती है
प्यार एक अटूट बंधन है
दो दिलों को जोड़ता हुआ
यह दो पवित्र आत्माओं का
मिलन है
इस धरती पर
यह एक फूलों की भीनी भीनी
महकती खुशबुओं का
मेला है
रेला है
डेरा है
सेहरा है
बसेरा है।