बच्चे खुश हैं क्योंकि
वह सब
खुले आसमान में
सांस लेते
खेलते कूदते
पतंग उड़ाते
तितलियों के पीछे भागते
झूला झूलते
हरे-भरे पेड़ों के बीच
रंग बिरंगे सुगंधित फूलों के मध्यस्थ
दूब की हरियाली पर दौड़ते
एक साथ हैं
परिंदे भी चहचहा रहे
प्रसन्न होकर उनके साथ
उनके मां-बाप और परिवार के
सदस्य भी खुश हैं
अपने बच्चों को खुश देखकर
पार्क का संपूर्ण वातावरण खुशनुमा है क्योंकि
फूलों से छोटे मासूम बच्चों से जो यह भरा है।