in

दर्द का सागर

दर्द का सागर 

असीमित है, 

इस पर तैर रही 

एक छोटी सी 

कागज की नाव 

परिचायक है 

मेरे आत्मबल, 

मेरी सहनशीलता और 

मेरी अद्‌भुत देैवीय शक्ति की।