तूफान तो आते रहते हैं और
चले जाते हैं और
फिर ऐसी शांति बिखर जाती है
चारों तरफ कि
ऐसा प्रतीत होता है कि
जो कुछ अभी कुछ समय पहले घटित हुआ
जो एक भयावह शोर था
बेहद वीभत्स कुछ
जिसने किसी के जीवन की पेड़ की जड़ों को
हिला दिया
उसे उखाड़ फेंका
वह जैसे सब एक सपना था
एक झूठ था
एक दृश्य भ्रम था लेकिन
यह शांति भी बस कुछ पलों की होती है
अगला पल
जीवन में कौन सा तूफान लेकर आने
वाला है
इस बारे में कोई नहीं जानता
गर जान गया तो जो थोड़ा बहुत अच्छा
समय उसे मिला है वह भी
मन में एक भय की आशंका
लिए लिए बीत जायेगा
तूफान तो आयेंगे और जायेंगे
इन पर किसी का नहीं है नियंत्रण
बस इतना भर किया जा सकता है कि
इससे जल्दी उबरने की
बाहर निकलने की
इस त्रासदी को भुलाने की कोशिश करें और
जो समय बिना किसी तूफान का
अच्छा है उसे समय रहते
अच्छे से भरपूर जियें।