जीवन एक पथ है
इसे जीवंत,
उदासीन या सुरमई बनाना तो फिर
इस पर चल रहे राहगीर के हाथों में ही है
मौसम का प्रभाव मन पर
मन का असर तन पर
तन मन जो फिर मिलकर एक राग छेड़े
उसका मुकाम यह जीवन पथ
मंजिल कोई हसीन इंतजार करती न मिले तो
क्या गिला करना
इस पथ पर ही खुद को और
जो मिले उसको संग लेकर चलना ही
जीवन के हर पल को अपने तरीके से जीने का
एकमात्र हल
जीवन के पथ पर कोई न मिले तो भी
कोई गम नहीं
प्रकृति का तो हर सू बसेरा है
पेड़ों का दोनों ओर जमावड़ा और
चिड़ियों का उन पर डेरा है
फूलों का यह एक जहां है
आशाओं का इसमें
सवेरा है
कांटो की भी थोड़ी बहुत चुभन है
इनके सायों का बीच रास्ते कहीं कहीं अंधेरा है
जीवन पथ है तो देखा जाये
एक सुंदर पथ ही
अपने जैसे दूसरे लोगों का इस पर
चलते साथ मिल जाये फिर तो
क्या कहना है।