in

जादू का बक्सा

इधर देखो और

समझो

यह लैपटॉप एक

मनोरंजन का साधन मात्र नहीं अपितु

ज्ञान का भी एक अपार भंडार है

एक चलती फिरती लाइब्रेरी है

एक इनसाइक्लोपीडिया है

एक घूमते ग्लोब सा सारे ब्रह्मांड का

इसमें विज्ञान है

जब यह नहीं था तो

मैं हर सवाल का जवाब दे नहीं पाती थी

कभी दिया तो

वह सही है कि नहीं

यह समझ नहीं पाती थी

नई तकनीक की मदद से

अब मैं यह जान लेती हूं कि

मैं सौ फीसदी सही हूं और

इस बारे में निश्चित रहती हूं कि

सही जानकारी को ही आगे बढ़ा रही हूं

मेरी बेटी मुन्नी

अब तुम किसी भी बात से घबराना मत

किसी समस्या का हल तुम्हें चाहिए हो तो

भागकर किसी टीचर

किसी ट्यूटर

किसी कोचिंग क्लास में

चाहे तो एक बार को जाना मत

इस जादू के बक्से को खोलना और

जो तुम्हारे मन में आये

वह इससे पूछना

यह निश्चित तौर पर

तुम्हारे हर सवाल का जवाब

देगा

यह नहीं तकनीक

तुम्हारी गुरु है

तुम्हारी किताब है

तुम्हारी सहपाठी है

तुम्हारी दोस्त है और

तुम्हारी अभिभावक भी।