in

जब प्यार किसी से होता है तो

जब प्यार किसी से होता है तो

दिल में खुशियों का बसेरा होता है

अंधकार में भी एक उम्मीदों भरी रोशनी का

सवेरा होता है

दुख भरी इस दुनिया में भी

सुख की अनुभूति का एक रैन बसेरा होता है

विश्वास की एक गगनचुंबी इमारत

मन की जमीन पर कहीं अपनी

मजबूत पकड़ बनाये

एक स्थायित्व सा लिए

जैसे हो सदा के लिए

सीना ताने खड़ी होती है

जब प्यार किसी से होता है तो

आंखों में आंसू नहीं बल्कि

चेहरे पर एक चमक और

लबों पर एक चिरस्थाई मुस्कान

फैली ही दिखती है

जब प्यार किसी से होता है तो

जिन्दगी भरपूर जीने की

चाहत दिल में होती है

मौत तो कहीं ख्वाबों में भी

नहीं दिखती है

जब प्यार किसी से होता है तो

खुद से प्यार होता है

इस दुनिया के लोगों से

इसकी हर चीज से प्यार होता है

जब प्यार किसी से होता है तो

यह दुनिया प्यारी लगती है

जिन्दगी की बाजी कहीं से न

हारी लगती है

जीत का जश्न ही

दिल हर समय मनाता है

पांव जमीन पर चल रहे हैं या

हवा में उड़ रहे हैं

इसका आभास भी न

होता है

हर राह कांटो भरी भी बहुत आसान

प्रतीत होती है

कीचड़ की गलियों से होकर भी

गुजरो तो

फूलों की भीनी सुगंध ही

अन्तर्मन में कहीं भरी होती है

घर हो बिना छत का तो

आसमान की छतरी ही

फुटपाथ पर से खड़े होकर देखने पर एक

सुंदर आशियाने या महल सी

लगती है

जब प्यार किसी से होता है तो

इसके इश्क के नशे में जो हो चूर उसे

सब कुछ नशे में डूबा,

नशीला और नशेमन

लगता है

वह खुद को भुलाकर  

सारी हदें बिसराकर

सारी बाधाएं पार करके

सारी बंदिशें मिटाकर

नशे में सिर से पांव तक डूबा

होता है।