किसी गुब्बारे बेचने वाले से
तुम एक गुब्बारे की कीमत क्या
पूछते हो
वह जितना कहे
उसे दे दो
पांच की जगह दस
दस की जगह बीस
कभी कभी जानबूझकर भी
थोड़ा सा ज्यादा पैसा किसी के
हाथ में देने से
तुम किसी गरीब की मदद भी तो
करते हो
सोचो तुम खरीदते हो
अपने बच्चों के लिए
गुब्बारे उस गुब्बारे वाले से
ताकि तुम्हारे बच्चे उनके
साथ खेल कर कुछ देर के लिए
खुश हो सके
गुब्बारे वाले के साथ
उसके बच्चे भी बेचते हैं
गुब्बारे,
अपने सपने, अपना बचपन
नहीं खेल पाते तुम्हारे बच्चों की
तरह उनसे ताकि
शाम को दिनभर की कमाई से उनके घर का
चूल्हा जल सके और
रूखी सूखी रोटी खाकर
पूरे परिवार का पेट भर सके।