in

खुद के जीवनसाथी बनें

किसी स्त्री के लिए

जीवनसाथी का अर्थ

उसके विवाह या

उसके पति या

उसके प्रेमी तक ही सीमित नहीं होना चाहिए

जीवनसाथी का मतलब होता है कि

कोई भी हो

चाहे कोई स्त्री या हो फिर कोई पुरुष

किसी को भी अपने जीवन को

व्यतीत करने के लिए

एक अच्छे साथी की आवश्यकता पड़ती है जो

जीवन के आखिरी पड़ाव तक

उसका साथ बड़ी शिद्दत से निभाये

यह साथी कोई भी हो सकता है

मां, पिता, भाई, बहन,

रिश्तेदार, दोस्त,

पड़ोसी आदि

यह सूची बहुत लम्बी हो सकती है और

नाम भी अनगिनत लेकिन

इतनी भीड़ में भी अपने लिए

एक अपने सा ही

अपनी जैसी सोच का

सुख दुख का साथी मिलना

काफी मुश्किल काम है

जिसे मिल जाये

उसे कई बार उसकी कदर नहीं होती

जिसे जिंदगी भर

तलाशते रहने पर भी

कोई हमसफर न मिलता हो

जरा उससे पूछना उसके दिल का

हाल कि

उसके दिल पर क्या गुजरती है

आपको आपके मन का सा साथी

गर मिला है तो शुक्र मनाओ

और अभी तक भी न मिला हो तो

दुआ करो कि

मिल जाये और

इंतजार करो लेकिन

कभी जल्दबाजी में

कोई गलत फैसला लेकर

खुद को मुसीबत में मत डालो

यह भी हो सकता है कि

जो आप चाहें वह मुमकिन न हो तो

खुद के ही जीवनसाथी बनें

ईश्वर पर भरोसा रखें और

खुद को और ईश्वर को

हमेशा साथ लेकर चलें।