in

कौन सा रास्ता

सारे रास्ते बंद हैं, 

मैं कौन सा रास्ता निकालूं! 

गौर से देखा तो पाया 

जमीं के बंद थे पर 

आसमां के खुले तो 

क्यों न अब जमीं के रास्तों को छोड़कर 

आसमां में एक पंछी सा 

पंख फैलाकर उड़ा जाये और 

अपने जीवन की आगे की यात्रा तय 

करी जाये।