in

कोई तो मिला ऐसा जो

यह पर्दा झीना सा है

बहुत ही सुंदर है

हल्के रंग के फूलों के प्रिंट का है

इसके पार सब कुछ दिख जाता है

यह कहीं मोटे कपड़े का बना होता तो फिर

शायद यह मंजर मुझे दिख न पाता

कोई तो मिला ऐसा जो

अपने रास्ते

अपने भेद

अपने जीवन के सारे दृश्य मुझे

दिखाता है

बिना किसी तनाव के

रास्ते भर खुशनुमा नजारे दिखाता हुआ 

एक हसीन मंजिल तक भी

पहुंचाता है।