मुझे शांति चाहिए
मानसिक शांति
मुझे शांति की तलाश है लेकिन
कैसे
कौन सा मार्ग अपनाऊं कि
इसे प्राप्त कर पाऊं
मानसिक शांति को
अपने भीतर समाहित
कर पाना
महसूस कर पाना
इसे फिर स्थाई बनाना
अस्थाई नहीं
एक लंबे समय के लिए
पूर्ण रूप से
स्थापित करना ताकि
यह मुझे भी स्थायित्वता प्रदान
करे
कैसे सम्भव है
मैं क्या
इस दुनिया में
अधिकतर लोग इसे पाना
चाहते हैं लेकिन
अधिकांश असफल ही रहते हैं
अब इस दुनिया के शोरगुल में
कोई जंगल और फिर उसमें भी
कोई गुफा कहां से लाये जो
शांति को अंततः पाये
मनुष्य के भीतर तन को
मन से
मन को मस्तिष्क से
मस्तिष्क को आत्मा से जोड़ती
ऐसी न जाने कितनी ही तारों का
जाल बिछा हुआ है
कोई बाहर से
मेरे मन के स्थिर पोखर में
खड़े शांत जल में कंकड़ मारकर
उसे बेतहाशा हिलाकर
उसे अशांत कर ही देता है
तार तो हिलेगा ही
उसे कोई न कोई तो हिलायेगा ही
स्थिर जल को कोई
अस्थिर करेगा ही
मनुष्य के हाथ में बस
इतना भर है कि
वह बिना खुद को
दुख पहुंचाये
हानि पहुंचाये और
प्रताड़ित किये
अपने समय और
ऊर्जा को बचाते हुए
कैसे फिर से
अपनी स्थिरता की स्थिति
में वापस पहुंच पाये
यही उसकी सफलता का
प्रमाण होगा
शांत रहना काफी हद तक
उसके ही हाथ में है
दूसरों के हाथ में
उसके जीवन या
उसकी शांति की बागडोर नहीं।