in

किताबें

किताबें भी

आईना होती हैं

हमारे अतीत का,

वर्तमान और भविष्य का भी

यह एक अहम हिस्सा होती हैं

हमारे परिवार का,

हमारी परवरिश करने में और

हमारे अंदर संस्कारों को

विकसित करने में

इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है,

यह कहीं न कहीं

किसी न किसी की

यादों से भी जुड़ी होती हैं,

समय समय पर

इन्हें पलटते रहें,

पढ़ते रहें,

इन पर पड़ी हुई

धूल की परतों को

हटाते रहें,

यह कोई

घर के किसी कोने में पड़ा

कूड़ा कचरा नहीं

जो इन्हें उठाकर

बेरहमी से

रद्दी की टोकरी में

फेंक दिया जाये।