in

एक सबसे छोटी प्रेम कहानी फूल और तितली जैसी

एक रेलगाड़ी में होते हैं जैसे

कई डिब्बे

एक जिन्दगी की किताब के होते हैं जैसे

कई फलसफे

एक दिल के भी होते हैं वैसे ही

कई टुकड़े

एक प्रेम के सफर के होते हैं वैसे ही

कई पड़ाव

एक प्रेम कहानी के होते हैं वैसे ही

कई अंत और शुरुआत

एक प्रेमी के लिए प्रेम के होते हैं

कई दृष्टिकोण

कई परिभाषाएं

कई मायने

कई पैमाने

कहीं अनुभव

कहीं आंकलन

प्रेम सफल भी हो सकता है और

असफल भी

प्रेम सदा के लिए हो सकता है और

क्षण भर के लिए भी

प्रेम की डोर सूती हो

सकती है तो रेशमी भी

प्रेम जीत की जय जयकार करा सकता है तो

हार की हाय हाय भी

प्रेम किसी के लिए एक दुनिया हो

सकता है तो

किसी के लिए एक मृगतृष्णा भी

प्रेम उलझा हो सकता है तो

सुलझा हुआ भी

प्रेम किसी के जीवन में रंग भर सकता है तो

उजाड़ सकता किसी के फूलों की बगिया भी

प्रेम के मार्ग पर चलना कठिन हो

सकता तो किसी के लिए

सुखदायी भी

एक प्रेम कहानी लम्बी हो सकती

किसी के लिए बिना पात्र के

एक प्रेम कहानी छोटी हो सकती

दो प्रेमियों को कुछ समय के

लिए साथ बांधे

एक सबसे छोटी प्रेम कहानी

फूल और तितली जैसी होती

फूल पर तितली जो बैठती

फूल को लगता कि वह

सदा के लिए उसकी हो गई

एक प्रेम का अंकुर फूटता जैसे ही

तितली फूल से छिटककर दूर

उड़ जाती गगन में

अगले ही क्षण और

कुछ पलों की यह प्रेम कहानी फिर

हवाओं में ही खो जाती

प्रेम की खुशबूएं बिखेरती पर हर सू

सदा के लिए।