in

एक मुलाकात

जिंदगी

भ्रम में निकल जाये तो

कई बार यह बेहतर होता है

किसी से दिल ही दिल में प्यार करते रहो

उसके संग जीवन भर साथ रहने के

ख्वाब देखो

उससे अनगिनत अपेक्षायें करो

उसकी पहल पर ही विचार करो

उससे जो कभी कहीं फिर एक मुलाकात

करो तो

यह मिलन किसी रिश्ते की बुनियाद को

हिलाने वाला भी हो सकता है

किसी के दिल को चकनाचूर तोड़ने वाला भी

हो सकता है

किसी के सपनों में आग लगाने वाला

एक जलजला भी हो सकता है

किसी को उम्र भर जो देगा एक दर्द

ऐसा कभी न सूखने वाला

दरिया भी हो सकता है

किसी का फूलों का बिछौना नहीं

बल्कि एक कांटो की शैया देने वाला

हाथ भी हो सकता है

कभी कभी कोई मुलाकात ऐसी भी

होती है

जिसमें मोहब्बत भरे दिल से

मोहब्बत का जहां मिटाने की ही बस

कोशिश की जाती है

हर कोई इस खेल का खिलाड़ी नहीं जो

हमेशा दिल की

मोहब्बत की

चांद सितारों की

फूलों की या

दिलकश नजारों की ही बात करे।