in

एक बार फिर से

मैं तुमसे क्षमा मांगती हूं

तुम मुझे दिल से क्षमा कर दो

दिल से मेरा बोझ हल्का

कर दो

मुझे पाप मुक्त कर दो

एक गंगा जल सा पवित्र कर दो

एक बार फिर से जगह दे दो

अपने चरणों में

एक बार फिर से

दिल में अपने स्थापित

कर लो

एक बार फिर से जिंदगी में

अपनी शामिल कर लो

एक बार फिर से

एक नये सिरे से

अपने जीवन की नई

शुरुआत कर लो।