दरवाजों के पीछे क्या है
एक दरवाजे के पीछे
दूसरा दरवाजा है
दूसरे के बाद तीसरा
यह घर दरवाजों से भरा है
और दरवाजे भी सारे बंद हैं
इन दरवाजों के पीछे
रहस्यमयी कहानियों का
एक सिलसिला है
किसी भी बंद दरवाजे को
खोला जा सकता है लेकिन
क्या अच्छा हो कि
इसे बंद ही जो रहने दिया जाये
कमरे की खिड़की से आसमान भी दिखता है
उसके रंग भी दिखते हैं,
बादल भी, बारिश भी
धूप भी अंदर आती है
अंधेरों को रोशन करती है
हवा का झोंका भी आता है
मेरी आंखों के आंसुओं की
एक मोटी परत को सूखाता है
घर के कमरे की
एक खिड़की से जब अपना
जीवन चलता है तो
बंद दरवाजों या
उनके पीछे के रहस्यों को
जानकर ही फिर
आखिरकार क्या करना है।