in

एक कलाकार

एक कलाकार

एक संवेदनशील व्यक्तित्व का

धनी व्यक्ति होता है

उसका मन बहुत कोमल होता है

किसी फूल की कोमलता की ही

तरह

इस संपूर्ण सृष्टि को

वह अपनी कला के माध्यम से

कहीं खुद में समायोजित करके

फिर उसे सुंदर कलाकृतियों के रूप

में उड़ेल देना चाहता है

वह जीवन में कुछ भी पाना

नहीं चाहता है

बस उसे समझते

रहना चाहता है

और अपनी कला

की भाषा से

उसे जो समझ आता

है

आम जनता को समझाना

चाहता है

वह समाज को

कुछ देना चाहता है

सबको दिल से प्यार

करता है

उनके दुख दर्द बांटकर

उन्हें असीम शांति,

सुख और प्रसन्नता

का उपहार

एक कला की टोकरी में

रखकर देना चाहता है।